दो दिवसीय फेंटेसी वर्ल्ड कार्निवल नीरजा मोदी स्कूल में प्रारम्भ

( 29566 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Mar, 19 14:03

पहले ही दिन बच्चें में दिखा भारी उत्साह

दो दिवसीय फेंटेसी वर्ल्ड कार्निवल नीरजा मोदी स्कूल में प्रारम्भ

। चित्र्कूट नगर स्थित नीरजा मोदी स्कूल में आज से प्रारम्भ्ज्ञ हुए दो दिवसीय फेंटेसी वर्ल्ड कार्निवलके प्रथम दिन छोटे बच्चों में कार्निवल के प्रति उत्साह देखते ही बना। बच्चों ने उत्साहपूर्वक स्कूल द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। बच्चों ने एक्सपर्ट के मार्गदशर्न में पपेट, केसल, क्राउन और वॉल हगिंग बनायी। बच्चों द्वारा बनाई गयी खूबसूरत कलाकृतियॉ बच्चे अपने साथ ले जाकर काफी आनंदित हुए। अनेक बच्चों ने जीवन मे पहली बार इस तरह के क्रिएटीव कार्य में हिस्सा लिया। कार्निवाल में बच्चों को इस तरह से दी जा रही प्रैक्टिकल ट्रेनिंग से अभिभावक काफी प्रभावित दिखे।

नीरजा मोदी स्कूल, उदयपुर शाखा के चेयरमैन डॉ. महेंद्र सोजतिया ने बताया कि कार्निवल के दूसरे दिन रविवार को भी का*नवाल के अंतर्गत संगीत, नृत्य, आर्ट, क्राफ्ट से संबंधित विभिन्न आयोजन होंगे। आज 2 से 12 वर्ष तक की आयु के बच्चों को आकषर्क पुरुस्कार भी दिये गए। कार्टून कैरेक्टर्स के जरिये सिंड्रेला और पीड पाईपर की कहानियाँ बताई गयी।<br /><img src="http://www.pressnote.in/upload/392205A.jpg" style="max-width:600px; padding:5px;" align="left"><br />

निदेशक साक्षी ने बताया पपेट शो के माध्यम से बेहद सहजता से अंग्रेजी के छोटे-छोटे उपयोगी वाक्यों से बच्चों को परिचित करवाया गया। साथ ही जंगल की कहानी सुनाकर बच्चों को जंगली जानवरों व उनकी आवाजों की जानकारी दी गयी। खेल-खेल में उन्हें राबोटिक लैब और थ्री डी प्रिंटिंग को भी व्यावहारिक रूप से बताया गया।

सोजतिया समूह के फाउण्डर प्रोफेसर रणजीत सिंहसोजतिया ने बताया कि बच्चों के मनोविज्ञान को समझते हुये कार्निवाल में विविध सांस्कृतिक एवं खेल संबंधी गतिविधियाँ भी हुई।

कार्निवाल में ट्रेन राईड और स्लाइड्स का भी बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर पेरेंट्स को विभिन्न शिक्षा उपयोगी व्यावहारिक टिप्स दिये गये।

उल्लेखनीय है कि अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले नीरजा मोदी स्कूल, जयपुर की शाखा उदयपुर में खुली है। नीरजा मोदी उदयपुर की ब्रांच विगत 30 वर्षों से शिक्षा के क्षैत्र् में अग्रणी सोजतिया समूह के द्वारा खोली गयी है। नीरजा मोदी उदयपुर में कक्षा प्री नर्सरी से सातवीं तक एडमिशन दिए जा रहे हैं। यहाँ पढाई सीबीएसीबोर्ड के अनुसार कराई जाएगी। सुसज्जित, हाइ-टेक, आरामदायक, वातानुकूलित, स्मार्ट क्लासरूम, विशाल लाइब्रेरी और जीपीएस ट्रैऋृकग सिस्टम के साथ वातानुकूलित बस सुविधा एनएमएस उपलब्ध करवा रहा हैं। यहाँ के हरे-भरे परिसर में चलने वाले उदयपुर नीरजा मोदी स्कूल में डे-बोर्डिंग और बहुत आरामदायक हॉस्टल सुविधा भी उपलब्ध हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.