सोना टूटा

( 3286 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Mar, 19 08:03

सोना टूटा

घरेलू आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 260 रपए गिरकर 33,110 रपए प्रति दस ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कम उठाव से चांदी भी 130 रपए गिरकर 39,170 रपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण कारोबारियों की कमजोर लिवाली से सोने की चमक फीकी पड़ी। नियंतण्र स्तर पर मजबूत रुख ने गिरावट को थामने का प्रयास किया। नियंतण्र स्तर पर न्यूयार्क में सोना बढ़कर 1,303.18 डालर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 15.35 डालर प्रति औंस पर स्थिर रही। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना क्रमश : 260-260 रपए गिरकर 33,110 रपए और 32,940 रपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रपए प्रति इकाई के पूर्वस्तर पर रही। चांदी हाजिर 130 रपए गिरकर 39,170 रपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलिवरी 319 रपए लुढ़क कर 38,342 रपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.