अग्रिम कर भुगतान का लक्ष्य प्राप्त होने की उम्मीद सरकार को

( 8438 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Mar, 19 08:03

अग्रिम कर भुगतान का लक्ष्य प्राप्त होने की उम्मीद सरकार को

कर संग्रह में धीमे सुधार के कारण राजकोषीय दबाव बढ़ने से सरकार चालू वित्त वर्ष के संशोधित प्रत्यक्ष कर संग्रह के लक्ष्य को पाने के लिये अग्रिम कर भुगतान से उम्मीद लगाए बैठी है। चालू वित्त वर्ष के लिये सरकार ने 12 लाख करोड़ रपए के प्रत्यक्ष कर संग्रह का संशोधित लक्ष्य रखा है। इससे पहले सरकार ने 11.50 लाख करोड़ रपए के संग्रह का अुनमान रखा था। सूत्रों के अनुसार प्रत्यक्ष कर संग्रह में कमी की भरपाई के लिए प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन संशोधित लक्ष्य को पाना मुश्किल लग रहा है। सूत्रों का कहना है कि अंतरिम बजट में लक्ष्य को 50 हजार करोड़ रपए बढ़ाए जाने से इसे पाना केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के लिए और मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष कर संग्रह में कितनी कमी रहेगी, इसका सटीक आंकड़ा अग्रिम कर संग्रह के अंतिम आंकड़ों के बाद ही पता चल सकता है। चालू वित्त वर्ष में जनवरी महीने तक कुल प्रत्यक्ष कर संग्रह 7.89 लाख करोड़ रपए रहा है। आयकर अधिनियम के तहत एक साल में 10 हजार रपए से अधिक की कर देनदारी वाले वेतनभोगी कर्मचारी समेत हर करदाता को अग्रिम कर भुगतान करना होता है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.