बारिश ने इस साल गेहूं की रिकार्ड पैदावार होने की उम्मीद जगाई

( 5111 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Mar, 19 08:03

बारिश ने इस साल गेहूं की रिकार्ड पैदावार होने की उम्मीद जगाई

नई दिल्ली । सर्दी के मौसम में विस्तार और मार्च के शुरू में बारिश ने इस साल गेहूं की रिकार्ड पैदावार होने की उम्मीद जगाई है। मगर किसान इस बात से चिंतित हैं कि पैदवार ज्यादा होने से उनको फसल का वाजिब दाम नहीं मिल पाएगा। कृषि विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस साल गेहूं की पैदावार 10.5 करोड़ टन होने का अनुमान है।भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के पास फरवरी में 239.31 लाख टन गेहूं का भंडार था जबकि पिछले साल फरवरी में एजेंसी के भंडार में 175.47 लाख टन गेहूं था। इस साल भंडार ज्यादा होने से गेहूं की सरकारी खरीद को लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई। अगर सरकारी खरीद कम होती है तो गेहूं का बाजार भाव लुढ़क जाएगा जिससे किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम नहीं मिल पाएगा।केंद्र सरकार ने फसल वर्ष 2018-19 में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य पिछले साल से 105 रपए बढ़ाकर 1840 रपए प्रति क्विंटल तय किया है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.