43 विमानों की खरीद से जुड़े एक नए मामले में लॉबिस्ट दीपक तलवार से पूछताछ

( 5687 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Mar, 19 07:03

43 विमानों की खरीद से जुड़े एक नए मामले में लॉबिस्ट दीपक तलवार से पूछताछ

नई दिल्ली  । दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को 2005 में फ्रांस की कंपनी एयरबस इंडस्ट्री से पूर्ववर्ती कंपनी इंडियन एयरलाइंस द्वारा 43 विमानों की खरीद से जुड़े एक नए मामले में लॉबिस्ट दीपक तलवार से पूछताछ करने की इजाजत दी।ईडी ने तलवार से पूछताछ की इजाजत मांगते हुए बृहस्पतिवार को अदालत में एक अर्जी लगाई थी। तलवार विदेशी एयरलाइनों को फायदा पहुंचाने और राष्ट्रीय कंपनी एयर इंडिया को नुकसान पहुंचाने की सौदा-वार्ता से जुड़े एक भिन्न मामले में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में है। मौजूदा मामले में विशेष सरकारी वकीलों डी पी सिंह और नीतेश राणा ने अदालत से कहा था कि खरीद से जुड़े धनशोधन के संबंध में पूरी आपराधिक साजिश का पता लगाने के लिए तलवार को हिरासत में लेने की जरूरत है।ईडी के अनुसार यह मामला इंडियन एयरलाइंस के अधिकारियों और अज्ञात व्यक्तियों ने दर्ज कराया था। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.