विश्वसनीय स्मार्ट उत्पाद पर रहा जोर

( 12920 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Mar, 19 07:03

विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी का आयोजन

विश्वसनीय स्मार्ट उत्पाद पर रहा जोर

कोटा (डॉ. प्रभात कुमार सिंघल) | विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी का आयोजन शुक्रवार को विज्ञान केन्द्र कोटा में किया गया। संगोष्ठी में जिला रसद अधिकारी बालकृष्ण तिवारी द्वारा स्मार्ट प्रोडक्ट के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। संगोष्ठी में वार्ता का मुख्य बिन्दु विश्वसनीय स्मार्ट उत्पाद पर रहा। उन्होंने उपभोक्ताओं के 6 मूल अधिकारों यथा सुरक्षा का अधिकारी, सूचना का अधिकार, चयन का अधिकार, सुनवाई का अधिकारी, क्षतिपूर्ति प्राप्त करने का अधिकार एवं उपभोक्ता शिक्षा के अधिकार के संबंध में जानकारी दी गई। अध्यक्षता जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच भगवान दास अग्रवाल ने की, संगोष्ठी का संचालन सचिव उपभोक्ता चेतना एवं मंच पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा किया गया। 

अध्यक्ष जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच ने उपस्थित सभी सदस्यों एवं प्रतिनिधियों को लोकसभा आम चुनाव 2019 में मतदान करने की शपथ दिलाई। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा न्यू स्टार्ट अप एवं युवा उपभोक्ता क्लब के सदस्य अर्पित शर्मा को सम्मानित किया गया। विश्वसनीय स्मार्ट उत्पाद विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मनीष कुमार, द्वितीय स्थान पर ज्योति कुमारी एवं तृतीय स्थान पर सउद खांन रहे। इनको अध्यक्ष जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच कोटा एवं जिला रसद अधिकारी द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि 2006 से 2011 तक के लम्बित विवादों का पूर्ण रूप से निस्तारण कर दिया गया। 

संगोष्ठी के अन्त में राकेश सोनी, संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी द्वारा संगोष्ठी में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों एवं सम्मानित सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विचार संगोष्ठी में पंकज शर्मा अध्यक्ष राज्य उपभोक्ता परामर्श केन्द्र, डॉ. थिंकर, उपभोक्ता समिति प्रतिनिधि तंवर, पूर्व सदस्य उपभोक्ता मंच व अध्यक्ष पेट्रोल पम्प एसोसिऐशन तरूमीत सिंह बेदी, संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी राकेश सोनी, विभागीय प्रतिनिधि श्रीमती संध्या सिन्हा, श्रीमती सायमां जहां, सुश्री सुमन एवं जेडीबी कॉलेज की छात्राएं ने भाग लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.