संयुक्त निदेशक ग्रामीण स्वास्थ्य ने ली चिकित्सा अधिकारियों की बैठक

( 1553 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Mar, 19 07:03

तीन सीएचसी का भी किया निरीक्षण, खामियां सुधार के दिए निर्देश

संयुक्त निदेशक ग्रामीण स्वास्थ्य ने ली चिकित्सा अधिकारियों की बैठक
कोटा। जयपुर से आए संयुक्त निदेशक (ग्रामीण स्वास्थ्य) डॉ सुनिल सिंह ने शुक्रवार को सुबह सीएमएचओ ऑफिस में डिलीवरी पॉइन्ट्स वाले चिकित्सा संस्थान प्रभारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अस्पतालों में निमार्ण संबधी टूट-फूट व अन्य निर्माण/सिविल संबधी कार्यो की आवश्यकता पर ब्लॉक वार चर्चा की तथा निर्माण योग्य कार्याें के खर्चाें का इस्टीमेट बनाकर दो दिवस में अधीक्षण अभियन्ता को देने के निर्देश दिए। उन्होने चिकित्सा संस्थानों के लेबर रूम में निर्धारित प्रोटोकाल की पालना सुनिश्चत करने के निर्देश दिए। उन्होने अधीक्षण अभियान्ता से कहा कि वे निर्माण कार्य स्थल पर कार्य से संबधित बोर्ड प्रदर्शित करें साथ ही भवन का नक्शे से संबधित चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को भी अवगत करावें। उन्होने पीपीटी के माध्यम से ब्लॉक वार मौसमी बीमारी, परिवार कल्याण, आरबीएसके, जेएसवाई आर राजश्री भुगतान पेन्डेंसी, मिसाल रेंकिग, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, एएनसी कवरेज, आदर्श पीएचसी एवं वर्टिकल प्रोग्राम सहित अन्य गतिविधियों के प्रगति की गहनता से समीक्षा कर सुधार संबधी आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में आरसीएचओ डॉ एमके त्रिपाठी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ गिरधर गुप्ता व डॉ घनश्याम मीणा समेत, डीपीएम नरेन्द्र वर्मा, सभी बीसीएमओ, डिलीवरी पॉइन्ट्स के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी आदि मौजूद रहे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.