किडनी की महत्ता पर संगोष्ठी

( 12284 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Mar, 19 07:03

किडनी की महत्ता पर संगोष्ठी

मारवाडी युवा मंच उदयपुर एवं लेकसिटी शाखा के साथ जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार १५ मार्च को जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल के सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया

इस विषय पर व्याख्यान देते हुए जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल के वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ अनुराग जैन ने आधुनिक जीवन शैली के कारण मानव शरीर पर पडने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने बताया कि किडनी की खराबी से हमारे देश में लगभग ढाई लाख प्रती वर्ष अपने जीवन से हाथ धो बैठे हैं जो कि एक चिंताजनक बात है अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच की अंगदान देहदान प्रकल्प की राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर काजल वर्मा ने इस समस्या के निवारण हेतु समाज में अंगदान देहदान की जागरूकता पर बल दिया छाया किडनी फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष किशोर सूर्यवंशी ने संगीत के माध्यम से किडनी डोनेशन के लिए जागरूकता का संदेश दिया कार्यक्रम में राजस्थान प्रांतीय मारवाडी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष नोखा से सुरेंद्र भट्टड, निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष जयपुर से केदार गुप्ता,मारवाडी युवा मंच शाखा अध्यक्ष राजश्री वर्मा, उदयपुर शाखा अध्यक्ष सौरभ जैन ,पंकज जैन ,सीमा गोदावत, गोलछा फाउंडेशन के बी-प्रसाद दोनों शाखाओं के सदस्यों के साथ-साथ लेकसिटी किडनी फाउंडेशन वेदनशी नर्सिंग इस्टीट्यूट आयुष पैरामेडिकल कॉलेज, अचीवर्स ग्रुप के साथियो सहित उदयपुर के गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता दी।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.