औषधीय पौधे बिमारियों की रोकथाम एवं स्वास्थ्य के लिए लाभदायक - वेंकटेश शर्मा

( 8322 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Mar, 19 06:03

औषधीय पौधे बिमारियों की रोकथाम एवं स्वास्थ्य के लिए लाभदायक - वेंकटेश शर्मा

उदयपुर /शहर के हरिशचन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रकाशन संस्थान परिसर में चल रहे प्रशासनिक एवं वित्तीय नियम विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे 28 संभागियों ने शुक्रवार को पौधरोपण कार्यक्रम के तहत 28 औषधीय पौधे लगाए। इनमें मुख्यतः तुलसी, बहेडा, आंवला, गुडमार, अमलताश, दमाबेल, जामुद आदि सम्मिलित किए गए। इस अवसर पर संस्थान प्रमुख भारतीय वन सेवा के उच्चाधिकारी वेंकटेश शर्मा ने संभागियों को औषधीय पौधों को महत्व समझाए।

उन्होंने कहा कि औषधीय पौधे बिमारियों की रोकथाम में कारगर होने के साथ स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते है। उन्होंने संभागियों से अपने घर, कार्यालय आदि स्थानों पर अधिक से अधिक औषधियों पौधे लगाने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर संस्थान के डाॅ. इरा भटनागर, डाॅ. अरविन्द सुराणा, डाॅ. अशोक कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे। अंत में आभार पाठ्यक्रम निदेशक डाॅ. अरविंद सुराणा ने जताया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.