चुनावी व्यय पर रखे कडी निगरानी

( 6330 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Mar, 19 06:03

चुनावी व्यय पर रखे कडी निगरानी

उदयपुर /लोकसभा आमचुनाव 2019 के तहत राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले व्यय पर पर कड़ी निगरानी रखने को लेकर संबंधित प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं अन्य अधिकारियों की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर निर्वाचन व्यय प्रकोष्ठ के प्रभारी गीतेश श्री मालवीय व साहयक प्रभारी सुरेश जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में अग्रणी बैंक अधिकारी को संदेहास्पद नकद लेन देन की सूचना एकत्रित कर संलग्न प्रपत्र में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ में भिजवाने, मीडिया प्रकोष्ठ व पेड न्यूज प्रकोष्ठ के प्रभारी द्वारा प्रतिदिन प्रिंट व इलेक्ट्राॅनिक चैनल्स पर प्रसारित होने वाले विज्ञापन, अधिप्रमाणित विज्ञापन व कन्फम्र्ड पेड न्यूज की रिपोर्ट राशि सहित लेखा दल व निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ में भिजवाने, प्रभारी चुनाव नियंत्रण कक्ष द्वारा अनुलग्नक ख-13 के अनुसार शिकायतों की पंजिका संधारित करने व शिकायतों का निराकरण 24 घण्टों में करने, समस्त सहायक व्यय प्रेक्षक को उदनदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल व लेखा दल के कार्यों का पर्यवेक्षण कर दैनिक रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में व्यय प्रेक्षक या निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ को भिजवाने के निर्देश दिए। वहीं समस्त उडनदस्ता दलों, स्थैतिक निगरानी दल,वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल व लेखा दल को सतत निगरानी रखते हुए इसकी दैनिक रिपोर्ट निर्धारित  प्रपत्र में संबंधित प्रकोष्ठ को भिजवाने को भी निर्देशित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.