राजस्थानी अकादमी का 28वां कवियत्री सम्मेलन एवं 6वां नारी गौरव सम्मान

( 6668 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Mar, 19 05:03

राजस्थानी अकादमी का 28वां कवियत्री सम्मेलन एवं 6वां नारी गौरव सम्मान

नई दिल्लीI  नई दिल्ली के इंडिया हेबिटेट सेन्टर में गुरुवार को सायं राजस्थानी अकादमी द्वारा 28वां कवियत्री सम्मेलन एवं 6 वां नारी गौरव सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में राजस्थानी अकादमी के चेयरमैन श्री रामनिवास लखोटिया,अध्यक्ष श्री गौरव गुप्ता,महासचिव श्री संदीप गोयल ने सभी कवित्रियों का स्वागतकिया। यह कार्यक्रम होली व् अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत मेजर जनरल श्री जी डी बक्शी, दिलबार सिंह, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्री रामनिवास गोयल, बीकानेरवाला के अध्यक्षश्री नवरतन अग्रवाल एवं राजस्थान सूचना केंद्र के गोपेन्द्र नाथ भट्ट शामिल हुए।

कार्यक्रम का सफल व मधुर संचालन की सुमन महेश्वरी ने किया।

इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा करने वाली 22 महिलाओं सुश्री आरती गुप्ता ,डॉ .अरुणा माखीजा ,अरुणा एस. पुरोहित ,डॉ .ब्लुसूम कोचर,कौशल्या रेड्डी, कविता कुमार, किरण चोपड़ा, लहर शेट्टी , माधवी आडवाणी, मनीषा ढींगरा ,पारुल कुमार, पारुल मेहरा, पीनल जी. वानखेड़े, प्रिया जैन,रुचिकाअग्रवाल,शिवानी मलिक, सोनल जिंदल, सुमन डूँगा, डॉ. उर्मिला शर्मा ,डॉ. विभा एस.चौहान को अतिथियों ने सम्मानित किया।

समारोह में मेजर जनरल श्री जी डी बक्शी की दो पुस्तकों ‘आउटपोस्ट’ एवमं ‘कलकी तू कहा है’ का लोकार्पण किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.