” धरोहर २०१९ “ मे आज डान्स, संगीत, नाटक व वॉल पेन्टिग प्रतियोगिता हुई

( 5344 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Mar, 19 05:03

अभिनन्दन को मसूद अजहर का सिर काटकर लाते हुए दिखाया वाल पेन्टिग मे

” धरोहर २०१९ “ मे आज डान्स, संगीत, नाटक व  वॉल पेन्टिग प्रतियोगिता हुई

बी.एन. विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय मे चल रहे ” धरोहर २०१९ “ मे आज डॉन्स, संगीत, नाटक व  वॉल पेन्टिग प्रतियोगिता हुई कार्यक्रम संयोजक डॉ. अंशु शर्मा ने बताया कि डॉन्स प्रतियोगिता श्री भवाानी सिंह सोनीगरा व श्री हर्षवर्धन सिंह उदावत, ने संमपन कराई। विधार्थियो ने राजस्थानी एवं आधुनिक फ्यूजन पर नृत्य कर छात्रो को झूमने पर मजबूर कर दिया। संगीत प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. मिनाक्षी भरकतिया व डॉ. कोमल शर्मा, विजेता एकल गान प्रथम एबेन्जर, निखिल नामा रहे व द्वितीय लविन गोयल रहे व युगल गान मे विजेता प्रथम लविन व निखिल व द्वितीय अंकित व शीरीन रहे। वाल पेन्टिग के संयोजक डॉ. महेन्द्र ंसह राणावत व श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी विजेता प्रथम अरिजित चौधरी, द्वितीय ओ.पी.बिश्नोई व तृतीय गणेश राम रहे। वॉल पेन्टिग मे छात्रो ने सेना का पराक्रम दिखाते हुए देश प्रेम व शौर्य का चित्रण कर अभिनन्दन को मसूद अजहर का सिर काटकर लाते हुए दिखाया। मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र व्यास व डॉ. राम सिंह सारंगदेवोत ने बताया कि प्राचार्य प्रो. युवराज सिंह सारंगदेवोत, प्रो. चेतन सिंह चौहान, डॉ.पुष्पेन्द्र सिंह नरूका, डॉ.कोमल शर्मा, डॉ.सी.एस.शर्मा, आदि ने परिणामों की घोषणा कर विजेताओ को पुरस्कार वितरण किये।

                   

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.