’’उद्यमिता विकास‘‘ पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन

( 4357 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Mar, 19 05:03

’’उद्यमिता विकास‘‘ पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन

उदयपुर | महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर की संघटक इकाई समुदाय एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय में ’’उद्यमिता विकास‘‘ पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. उमाशंकर शर्मा, भूतपूर्व कुलपति, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उपस्थित थे, उन्होनें अपने उद्बोधन में कहा संस्थागत विकास परियोजना-आई.डी.पी. के द्वारा उद्यमिता विकास आर्थिक वृद्धि में एक इंजन का कार्य करता है, हमारे देश की ळक्च् (जी.डी.पी.) का ४०-५० प्रतिशत हिस्सा कृषि एवं कृषि सम्बन्धित उद्यमों से आता है। अतः युवाओं को कौशल विकास की आवश्यकता है जिसके लिये हमें सैद्धान्तिक के साथ प्रायोगिक कार्यो पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता हैं। उन्होनें हमारे देश मे जनसंख्या लाभांश पर जोर देते हुए कहा कि भविष्य में युवा शक्ति के द्वारा आर्थिक विकास में उन्नति होगी। कार्यक्रम के विश्ेाष अतिथि प्रो. अरूनाभ जोशी, अधिष्ठाता, राजस्थान कृषि महाविद्यालय उपस्थित थे, उन्होनें कहा कृषि में उद्यमिता विकास की अपार संभावनायें हैं। कार्यक्रम के सम्मानीय अतिथि प्रो. अजय कुमार शर्मा, अधिष्ठाता, प्रौद्योगिकी एवं अभियान्त्रिकी महाविद्यालय ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में उद्यमिता विकास के प्रति जागरूकता तथा उन्हें एक सफल उद्यमी बनाने हेतु प्रेरित करना है। कार्यक्रम की विशेष आमंत्रित वक्ता श्रीमती ईशा तिवारी कन्ट्री हैड, एन्ट्रप्रिन्योर फॅस्ट ने प्रबंन्धन के पांच प्रमुख सूत्रों की जानकारी दी एवं आमंत्रित वक्ता श्री निखिल रसिवासिया, मैनेजर, अमेजॉन ने विद्यार्थियों को उद्यमिता विकास के गुर सिखाये। इस अवसर पर उद्यमिता विकास पर एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में डॉ. शिल्पी मोहन, ट्रेनर एवं काँउसलर ने विद्यार्थियों को सफलता की छः कुंजियों के विषयों के बारे में बताया। कार्यक्रम की आयोजन सचिव प्रो. धृति सोलंकी ने कहा कि युवाओं मे कौशल विकास द्वारा उद्यमिता विकास होना चाहिए जिससे गरीबी व बेरोजगारी की समस्या का समाधान किया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में प्रो. नीता लोढा, कार्यक्रम समन्वयक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.