गिट्स में शोध पर कार्यशाला का आयोजन

( 3504 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Mar, 19 04:03

गिट्स में शोध पर कार्यशाला का आयोजन

गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर मप्रबन्ध अध्ययन संकाय के तत्वाधान में ’’अनुसंधान के मूल सिद्धातों‘‘ परएकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए संस्था के निदेशक प्रो. विकास मिश्र ने छात्रों के जीवन में शोध की उपयोगिता पर प्रकाश डाला, उन्होंने बताया कि शोध के उचित प्रयोग से परिणामों की गुणवत्ता को बढाया जा सकता हैं। कार्यक्रम में उपस्थितडायरेक्टर एम.बी.ए. प्रो. पी.के. जैन ने शोध में बढती हुई नकल की प्रवृति पर चिंता जताते हुए कहा कि शोधार्थी का सदैव अपने मूल विचारों को ही शोध में शामिल करना चाहिए। कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ. धर्मेश मोटवानी ने सत्र में शोध प्रक्रिया, शोध अर्न्तवेशनॉ के प्रकार, सेम्पलिंग, डाटा के प्रकार तथा डाटा एकत्रीकरण की विधियों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में उदयपुर संभाग के विभिन्न महाविद्यालियों के ८३ विद्यार्थियों तथा १० शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. लोकेश माली ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.