निःशुल्क दिव्यांग चिकित्सा शिविर

( 6105 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Mar, 19 04:03

निःशुल्क दिव्यांग चिकित्सा शिविर

उदयपुर । नारायण सेवा संस्थान के चैनराज सावंतराज पोलियो हॉस्पीटल में षुक्रवार को बडी स्थित लियो के गुडा में सुप्रसिद्ध भजन गायिका किरण डांगी एण्ड पार्टी ने १०१ जन्मजात पोलियोग्रस्त बच्चों के निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया तथा पूर्व पोलियोग्रस्त दिव्यांग, जो निःशुल्क ऑपरेशन से स्वस्थ हुए बच्चों,किशोर-किशोरियों से  कुशलक्षेम पूछी। निःशुल्क दिव्यांग चिकित्सा, मूक-बधिर व विमंदित बच्चों द्वारा तैयार शिल्प एवं दिव्यांगो के निशुल्क रोजगारपरक प्रशिक्षण आदि कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा दिव्यांगजन की निःषुल्क चिकित्सा के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किए जाने चाहिए और कहा कि सेवा और परोपकार तभी हो सकते है जब व्यक्ति में संवेदना और भावना हो। जीवन का हर क्षण आनन्द और उत्साह से भरपूर रहना चाहिए और इसके लिए दूसरों की सेवा और प्रभु का स्मरण ही एकमात्र उपाय है। संस्थान अध्यक्ष प्रंषात अग्रवाल ने बताया कि इस विशेष चिकित्सा शिविर में उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, झारखण्ड, राजस्थान गुजरात, दिल्ली आदि राज्यों के बच्चों के ऑपरेशन डॉ. ए. एस. चूण्डावत व डॉ. ओ.डी. माथुर की टीम ने किए। संचालन आदित्य चौबीसा ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.