बीसीसीआई मुद्दों के लिए मध्यस्थ नियुक्त

( 6417 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Mar, 19 08:03

बीसीसीआई मुद्दों के लिए मध्यस्थ नियुक्त

नई दिल्ली। सर्वोच्च अदालत ने वरिष्ठ वकील पीएस नरसिम्हा को भारतीय क्रि केट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों को सुलझाने के लिए मध्यस्थ नियुक्त किया है। नरसिम्हा बीसीसीआई के मुद्दों और समस्याओं को सुनेंगे और बोर्ड का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति (सीओए) को अपनी सिफारिशें भेजेंगे। सर्वोच्च अदालत ने ही सीओए की नियुक्ति की है।सर्वोच्च अदालत ने बृहस्पतिवार को कहा कि बीसीसीआई मौजूदा समय में कई मुद्दों के समाधान को लेकर असंतुष्ट है और इसके लिए उसे अदालत जाना पड़ता है। नरसिम्हा अब बीसीसीआई और उससे जुड़े सभी राज्य क्रि केट संघों की समस्याओं और फंड जारी किए जाने संबंधित मुद्दों को सुनेंगे और सीओए को इसके लिए अपनी सिफारिशें भेजेंगे। शीर्ष अदालत ने इस दौरान सीओए से भी उसकी कार्यशैली के बारे में जानकारी ली। सर्वोच्च अदालत ने फरवरी में अपने पूर्व न्यायाधीश,न्यायमूर्ति डीके जैन को बीसीसीआई में लोकपाल नियुक्त किया था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.