नगदी भरे लिफाफे स्पेन का गुमनाम रॉबिनहुड

( 4086 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Mar, 19 07:03

नगदी भरे लिफाफे स्पेन का गुमनाम रॉबिनहुड

मैड्रिड  । स्पेन के एक छोटे से गांव में एक आश्र्चयजनक घटनाक्रम सामने आया है। एक गुमनाम दानदाता निवासियों की सहायता कर रहा है और वह पोस्टबॉक्स में या लोगों के दरवाजे के नीचे नकदी से भरे लिफाफे छोड़कर चला जाता है।करीब 800 की आबादी वाले विलारामियल गांव के लोगों में इस रहस्यमय घटनाक्रम को लेकर उत्सुकता बढ गई है कि आखिर वह कौन है, जो इस तरह उनकी मदद कर रहा है। मेयर नूरिया साइमन ने बताया, पिछले हफ्ते बुधवार से उत्तरी स्पेन के विलारामियल में लगभग 15 लोगों को लिफाफों के जरिये 100 यूरो तक की नगद राशि मिली है। स्थानीय लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि इस छोटे से गांव के लोगों को उपहारों के लिए क्यों चुना गया है। कुछ स्पेनिश समाचार की खबरों में इस दानदाता को ‘‘रॉबिन हुड ऑफ विलारामियल’ की संज्ञा दी गई है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.