विश्व गुर्दा दिवस (वर्ल्ड किडनी डे)

( 14832 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Mar, 19 07:03

विश्व गुर्दा दिवस (वर्ल्ड किडनी डे)

शहर के ख्यामनाम शिल्पकार चन्द्रप्रकाश चित्तौड़ा ने विश्व गुर्दा दिवस (वल्र्ड किडनी डे) के अवसर पर चाॅक स्टिक पर किडनी की लघु प्रतिकृति तैयार की है। चित्तोड़ा ने इस कृति के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहने व सही खान-पान के साथ दैनिक दिनचर्या का उपयोग करने को कहा है। उन्होंने खान-पान में बाहरी वस्तुओं का परहेज करने व आयुर्वेद को अपनाने की बात कही।सूक्ष्म डायरी बांइडींग कलाकार चंद्रप्रकाश चितौडा ने विश्वकिडनी दिवस पर स्वर्गीय महेन्द्र सिंह राठौड़ की याद को चीर स्थाई बनाए रखने के लिए कलाकार चितौडा के द्वारा आज विश्व किडनी दिवस पर पर लिखने की चाॅक सटीक पर किडनी की प्रतीकृति बनाकर गीतांजली हॉस्पिटल के डॉ गुलशन कुमार एवं आरएन मेडिकल कॉलेज के डॉ मुकेश जी बड़जात्या के कर कमलो द्वारा इस प्रतीक चिह्न का विमोचन किया गया साथ में किडनी केयर रिलीफ सेंटर के जितेंद्र सिंह राठौड़ के सान्निध्य में किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.