मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर मांगी राय और सुझाव

( 4370 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Mar, 19 07:03

मिलावटखोरों  के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर मांगी राय और सुझाव
कोटा  । प्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से राय, विचार और सुझाव आंमत्रित किये है। इसके लिए विभाग ने ई मेल आईडी विवकेंमिजलअवपबम2019/हउंपसण्बवउ जारी की है। इस संबध में आयुक्त (खाद्य सुरक्षा) एवं निदेशक (जन स्वास्थ्य) ने सभी सीएमएचओ व खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। सीएमएचओ डॉ भूपेन्द्र सिंह तवर ने बताया कि मिलावटखोरों के खिलाफ हो रही सख्त कार्यवाहियों, खाद्य सुरक्षा कानून एवं इससे जुड़े अन्य मामलों में आमजन अपने विचार या सुझाव इस ईमेल आईडी पर 15 से 31 मार्च तक भेज सकते है। उन्होंने बताया कि आमजन से प्राप्त उन क्रियान्वयन योग्य सुझावों के आधार पर मिलावटखोरों के विरुद्ध और भी सख्त कानून बनाये जाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जायेगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.