अवैध शराब निर्माण एवं परिवहन पर रोक के निर्देश

( 10689 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Mar, 19 03:03

अवैध शराब निर्माण एवं परिवहन पर रोक के निर्देश

 चित्तौडगढ । जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में अवैध शराब निर्माण एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग को निर्देश जारी किये है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्रीमती शिवांगी स्वर्णकार ने एक पत्र लिखकर जिला आबकारी अधिकारी को लोकसभा आम चुनाव-२०१९ को ध्यान में रखकर जिले में चल रही अवैध शराब निर्माण की भट्टियों का चिह्नीकरण कर इन्हें तत्काल बंद करवाने के निर्देश दिए है। जिले की अन्य राज्यों से लगते हुई सीमा क्षेत्र से जिले में अवैध शराब परिहवन पर प्रभावी नियंत्रण करने एवं जिले की सभी शराब की दुकानों को तय समय पर बंद करने के आदेश भी दिये गये है। साथ ही मतदान दिवस से ४८ घंटे पूर्व शराब की बिक्री पर रोक के आदेशों की प्रभावी पालना सुनिश्चित किये जाने की भी बात कही गई है।

जिला कलक्टर ने लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होने तक इस संबंध में आबकारी विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही का प्रगति प्रतिवेदन प्रतिदिन भिजवाने के भी निर्देश जारी किये है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.