टेस्ट में भी फ्री हिट की सिफारिश एमसीसी समिति ने

( 5712 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Mar, 19 05:03

टेस्ट में भी फ्री हिट की सिफारिश एमसीसी समिति ने

लंदन। एमसीसी विश्व क्रि केट समिति ने लंबे प्रारूप को दिलचस्प बनाने के लिए कुछ प्रस्ताव दिये हैं जिसमें समय बरबाद होने से रोकने के लिए ‘‘शाट क्लॉक’ लगाया जाना, शुरुआती विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए मानक गेंद का इस्तेमाल और नो-बॉल के लिए फ्री हिट जैसी सिफारिशें शामिल हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक गैटिंग की अध्यक्षता वाली समिति ने पिछले हफ्ते बेंगलुरू में हुई बैठक में टेस्ट क्रि केट के लिए कुछ बदलावों का सुझाव दिया है। इस समिति में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी शामिल हैं। इन प्रस्तावों को मेरिलबोन क्रि केट क्लब (एमसीसी) ने मंगलवार की रात यहां अपनी वेबसाइट पर लगाया है। पांच दिवसीय प्रारूप में धीमी ओवर गति नियमित प्रक्रिया है जिससे प्रशंसक खेल से थोड़ा दूर हो रहे हैं इसलिए एमसीसी समिति ने ‘‘शाट क्लॉक’ आरंभ करने की जरूरत व्यक्त की। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.