MP- आधारित फर्म की 36.85 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की ED ने

( 7150 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Mar, 19 09:03

MP- आधारित फर्म की 36.85 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की ED ने

नयी दिल्ली। कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मध्य प्रदेश की एक कंपनी की 36 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की हैं। एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ईडी ने कमल स्पॉन्ज एंड स्टील पावर लि. (केएसएसपीएल) और उसके निदेशक पवन कुमार अहलूवालिया की राजस्थान के जयपुर और मध्य प्रदेश के सतना में स्थित संपत्तियों मसलन जमीन, संयंत्र, मशीनरी, कार्यालय और कारखाना भवन को कुर्क करने का अस्थायी आदेश जारी किया है। ईडी ने मनी लांड्रिंग रोधक कानून के तहत सोमवार को यह आदेश जारी किया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.