59422 बच्चों को घर पर पिलाई पोलियो की खुराक

( 4244 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Mar, 19 08:03

59422 बच्चों को घर पर पिलाई पोलियो की खुराक
कोटा  | जिले में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के तहत पहले दो दिन पोलियो रोधी खुराक पीने से वंचित रहे पांच साल तक के 59422 बच्चों को वैक्सीनेटर टीमो ने मंगलवार को भी घर-घर जाकर दवा पिलाई। इसके लिए टीमो ने 156406 घरों की विजिट की। आरसीएचओ डॉ एमके त्रिपाठी ने बताया कि अभियान के तीनो दिन मिलाकर कुल     2 लाख 96 हजार 660 बच्चों को दवा पिलाई गई है।  उन्होने बताया कि अभियान के पहले दिन रविवार को बूथों पर 155254 बच्चों को दवा पिलाई गई, जबकि सोमवार को घर-घर जाकर 81984 बच्चों को दवा पिलाई गई थी। मंगलवार को डब्ल्यूएचओ की उप क्षेत्रिय टीम लीडर डॉ आरती, आरसीएचओ डॉ एमके त्रिपाठी, डॉ राजेश गुप्ता व डॉ दिलीप विजयवर्गीय ने फिल्ड में घूमकर अभियान की मॉनिरिंग की इस दौरान कैथून क्षेत्र के ईंट भट्टों में जाकर बच्चों को चौक भी किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.