उपलब्धियां दर्शाने वाले होर्डिंग्स, पोस्टर हटाने के निर्देश

( 5998 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Mar, 19 06:03

उपलब्धियां दर्शाने वाले होर्डिंग्स, पोस्टर हटाने के निर्देश

चित्तौडगढ । जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिवांगी स्वर्णकार ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों, विकास अधिकारियों, नगर परिषद् आयुक्त, नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारियों, मुख्य प्रबंधक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम व उप निदेशक डीओआईटी को निर्देशित किया है कि लोकसभा आम चुनाव-२०१९ के मध्यनजर निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। जिसके अन्तर्गत सरकार/सार्वजनिक कोष से सरकार की उपलब्धियां दर्शाने संबंधी विज्ञापन, होर्डिंग्स, पोस्टर आदि नहीं लगाये जा सकते है, और यदि लगाये हुए हैं तो उनको तुरन्त हटाने के निर्देश दिए है तथा पालना रिपोर्ट इस कार्यालय को भिजवाने की सुनिश्चितता करें।

   उन्होंने कहा कि सांसद एवं विधायक कोटे से जिले में संचालित विभिन्न वाटर टैंकर, एम्बुलेन्स इत्यादि पर लिखे सांसद एवं विधायक के नामों को कवर (ढकना) करवाया जाने हेतु निर्देशानुसार कार्यावाही सुनिश्चित करें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.