बी.एन. फार्मेसी के ” धरोहर २०१९ “ मे हुई प्रतियोगता में विधार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

( 8531 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Mar, 19 05:03

बी.एन. फार्मेसी के ” धरोहर २०१९ “ मे हुई प्रतियोगता में विधार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

 भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय मे चल रहे वार्षिक उत्सव ” धरोहर २०१९ “ के अन्तर्गत दूसरे दिन रंगोली, नेल आर्ट, मेहन्दी प्रतियोगिता मे छात्राओ ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। फार्मेसी डीन डॉ. महेन्द्र सिंह राणावत ने प्रतियोगियो को पुरस्कृत कर विधार्थियो का उत्साहवर्धन किया। रंगोली मे ज्योति, ईशिता, मोनिका, ध्वनि प्रथम रही तथा आयोजन डॉ. नीलू शर्मा व डॉ. कोमल शर्मा ने किया।  नेल आर्ट व मेहन्दी का अयोजन डॉ. अन्जू गोयल, डॉ. मिनाक्षी भरकतिया व डॉ. प्रिया काम्बले ने किया। नेल आर्ट मे पलक पुनेकर प्रथम, ईशिता शर्मा द्वितीय रही व मेहन्दी प्रतियोगिता मे ईशिका सोनी प्रथम व शिरीन खान द्वितीय रही। धरोहर २०१९ समन्वयक डॉ. अंशु शर्मा ने बताया कि कल दिनांक१३.०३.२०१९ को पोस्टर ,कार्ड मेकिंग, सलाद सज्जा तथा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.