फतहसागर पाल पर ग्लोबल मेन्टरिंग वॉक के तहत दौडी महिलायें

( 8157 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Mar, 19 04:03

फतहसागर पाल पर ग्लोबल मेन्टरिंग वॉक के तहत दौडी महिलायें

उदयपुर। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की स्वंय सेवी संस्था वाइटल वॉयस की उदयपुर ब्रान्च वूमन मेन्टोर्स फोरम की शहर की प्रोफेशनल महिलाओं के ग्रुप की सदस्याओं ने आज प्रातः लगातार दूसरे वर्ष ग्लोबल मेन्टोरिंग वॉक का आयोजन कर ‘जो अपने पास है उसे आगे बढायें‘ स्थायी थीम को ले कर दौडी।

ग्रुप की शिल्पा बापना ने बताया कि दौड को मुख्य अतिथि हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की सीएसआर हेड नीलिमा खेतान,निवृत्ति कुमारी मेवाड एवं विशिष्ट अतिथि लब्धि सुराणा ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर शाति एंव प्यार के प्रतीक लाल एवं सफेद रंग गुबारे छोड कर सभी को शांति एवं भाईचारें का संदेश दिया।

शुभ सिंघवी ने बताया कि यह दौड पिछले दो दिनों से विश्व के ६२ देशों के १७४ शहरों में आयोजित की जा रही है। जिसमें ६० हजार से अधिक सदस्यांए भाग ले रही है। राजस्थान में जयपुर व उदयपुर में यह दौड आयोजित की गई है। आज शाम को भीलवाडा में पहली बार यह दौड आयोजित की जा रही है।

इस अवसर पर हसीना चक्कीवाला ने बताया कि आज इस दौड में शहर की करीब १०० से अधिक कामकाजी महिलाओं ने इस दौड में भाग लेकर सभी को यहीं संदेश दिया कि जो हमारें पास है उसे हम भावी पीढी को सौंपे। दौड फतहसागर पाल से प्रारम्भ हो कर देवाली छोर पर पंहुची। फोरम की संरक्षिका निवृत्ति कुमारी मेवाड ने फोरम की प्रगति की कामना की एवं शुभकामनायें दी। आयोजन में चन्दि्रका झोटा,प्रतिमा नैथानी जयपुर से अर्चना सुराणा,अनिता भण्डारी ने विशेषक्रम का संचालन अर्चना सुराणा ने किया। कार्यक्रम में अर्चना सुराणा ने कहा कि महलों के लिये दिये जाने वाले फैसले भी महिला जजों द्वारा ही दिये जाने चाहिये। आज भी देश में जेन्डर असमान है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.