राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन

( 5777 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Mar, 19 11:03

राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन

प्रतापगढ|  विवादों का निपटारा समझाईष वार्ता के माध्यम से किये जाने हेतु राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले प्रतापगढ जिल में स्थित न्यायालयों में लम्बे समय से लम्बित चले आ रहे कईं मामलों में समझाईष एवं सुलह कराते हुए निस्तारण किया गया।

षनिवार दिनांक ०९ मार्च २०१९ को ए.डी.आर सेन्टर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें बैंच प्रथम में अध्यक्ष माननीय राजेन्द्र कुमार शर्मा, जिला एवं सेशन न्यायाधीश के साथ सदस्य अधिवक्ता ए०के० पिछोलिया, बैंच द्वितीय में अध्यक्ष श्रीमती आशा कुमारी, न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय के साथ सदस्य अधिवक्ता मधु श्रीवास्तव, बैंच तृतीय में अध्यक्ष महेन्द्र कुमार मेहता न्यायाधीश मोटर वाहन दुर्घटना अधिकरण, के साथ सदस्य अधिवक्ता देवेन्द्र अहिवासी, बैंच चतुर्थ में अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वैष्णव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ सदस्य अधिवक्ता अजीत कुमार मोदी , बैंच पंचम में अध्यक्ष हेमराज मीणा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के साथ सदस्य अधिवक्ता आशीष चतुर्वेदी, बैंच षष्ठम में अध्यक्ष विक्रम सांखला अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ के साथ सदस्य अधिवक्ता अजीत सालगिया, एवं बैंच सप्तम में अध्यक्ष सुश्री जयश्री मीणा अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट के साथ सदस्य अघिवक्ता प्रवीण बोरदिया की सक्रिय सहभागिता में सम्पन्न हुआ।

  प्राधिकरण के सचिव लक्ष्मीकांत वैष्णव ने जानकारी दी कि समस्त न्यायालयों में लम्बित चल रहे मामलों को जल्द निपटारे एवं न्याय सभी के लिये के ध्येय को ध्यान में रखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अनेकों प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

   इस अवसर पर न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजय खाण्डिया के साथ उपस्थित न्यायिक कर्मचारिगण ने राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया। इस अवसर पर जिला अभिभाषक संघ के सदस्यगण ने अपना सकि्रय सहयोग प्रदान किया।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.