नामदेव छीपा समाज संस्थान बालिका छात्रावास एवं लाईब्रेरी हेतू जमीन आवंटन हेतु मांग

( 22243 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Mar, 19 11:03

नामदेव छीपा समाज संस्थान बालिका छात्रावास एवं लाईब्रेरी हेतू जमीन आवंटन हेतु मांग

जैसलमेर ः- सीमावर्ती जैसलमेर जिले में राज्य सरकार एवं केन्द्र सरका के बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान की ओर सकि्रय करने हेतु नामदेव छीपा समाज संस्थान ने स्थानीय गुरूकुल छात्रावास के सामने खसरा नं. १७२ में ५ बीघा बालिका छात्रावास एवं लाईब्रेरी हेतु निःशुल्क भूमि आवंटन की मुख्यमंत्री एवं शिक्षा राज्य मंत्री से मांग की ।

   स्थानीय कांग्रेस ओ. बी. सी. प्रकोष्ठ की बैठक में शामिल होने आये स्थानीय विधायक महोदय श्री रूपाराम जी मेघवाल, कंाग्रेस ओ बी सी प्रकोष्ठ के महासचिव श्री भवरलाल विश्नोई, श्री लीलाधर दैया, प्रदेश सचिव, श्री रूपचंद सोनी, जिला अध्यक्ष को इसकी प्रति अध्यक्ष श्री भगवानदास भाटी नामदेव छीपा समाज संस्थान जैसलमेर द्वारा दी गई ।

   जिस पर महासचिव श्री विश्नोई द्वारा इस मांग को ओबीसी प्रकोष्ठ से मुख्यमंत्री कार्यालय तक अनुशंषा कर आवंटन हेतु भरोषा दिलाया गया एवं ऐसी पहल करने के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया । 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.