चार दिवसीय लाईनमैन प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ

( 2719 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Mar, 19 04:03

चार दिवसीय लाईनमैन प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ

 अजमेर । अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी के निर्देशानुसार हाथीभाटा पावर हाऊस स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में अजमेर जिला वृत के तकनीकी कर्मचारियों का चार दिवसीय लाईनमैन प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार ५ मार्च, २०१९ को प्रारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन दिवस तक २७ फरवरी से एक मार्च तक चलेगा। प्रशिक्षण शुक्रवार ८ मार्च, २०१९ तक चलेगा जिसके अन्तर्गत अजमेर जिला वृत्त के २५ तकनीकी कर्मचारी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। यह प्रशिक्षण ”सी“ एण्ड ”डी“ श्रेणी के तकनीकी कर्मचारियों को राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम आर.ई.सी. द्वारा प्रायोजित किया गया है।                    

कार्मिक अधिकारी (अ.जि.वृ.) एवं प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. प्रियंका बारेठ ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्घाटन संभागीय मुख्य अभियन्ता (अजमेर संभाग) श्री एन. एस निर्वाण ने किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण का महत्त्व बताते हुए उन्हें लाईन पर कार्य करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति भी सचेत रहने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के साथ होने वाली घातक/अघातक दुर्घटनाओं को लेकर निगम अत्यन्त ही गंभीर है एवं इसकी रोकथाम के लिए पूर्ण रुप से प्रयासरत है। उन्होने प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को कोर्स किट भी प्रदान किये। उद्घाटन सत्रा में अधीक्षण अभियन्ता (अ.जि.वृ.) श्री एम.एल. मीणा,  प्रावैधिक सहायक-मुख्य अभियन्ता (अजमेर संभाग) श्री एस. डी. आसुदानी तथा उप निदेशक (कार्मिक) श्री कुमार किशोर उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रातः कालीन सत्रा में अधीक्षण अभियन्ता (अ.जि.वृ.) ने प्रशिक्षणार्थियों को विद्युत वितरण कम्पनी के कार्य, लाईनमैन के कर्त्तव्य और दायित्व के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। तत्पश्चात् अधिशाषी अभियन्ता (ग्रामीण) श्री आर.डी. बारेठ ने प्रशिक्षणार्थियों को लाईन निरीक्षण एवं रखरखाव के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

द्वितीय सत्रा में अधिशाषी अभियन्ता (डीडीयूजीजेवाय) श्री विजेन्द्र कुमार ने विद्युत संबंधी विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की तदोपरान्त प्रथम दिवस के अन्तिम सत्रा में प्रावैधिक सहायक-मुख्य अभियन्ता (अजमेर संभाग) ने विद्युत के एटी एण्ड सी लोसेज, शक्ति कारक सुधार के विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.