सर्विक्स कैंसर पर तीन दिवसीय कार्यशाला ५ से

( 12747 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Mar, 19 05:03

डब्ल्यूएचओ फ्रांस और जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल के संयुक्त तत्वावधान में होगी स्त्री एवं प्रसूती रोग के डॉक्टरों की कार्यशाला

सर्विक्स कैंसर पर तीन दिवसीय कार्यशाला ५ से

 उदयपुर। जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल और वर्ल्ड हैल्थ आर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) फ्रांस के संयुक्त तत्वावधान में गर्भाशय के मुंह के कैंसर की कोल्पोस्कॉपिक एवं कैंसर की पूर्व अवस्था के इलाज पर कांफ्रेंस होगी। यह कांफ्रेंस ५ से ७ मार्च तक जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल, भट्ट जी की बाडी में होगी। इसमें देशभर के प्रमुख स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे।

ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने बताया कि इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर वर्ल्ड हैल्थ आर्गेनाइजेशन लियोन फ्रांस और जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल के संयुक्त तत्वावधान में यह कांफ्रेेंस होगी। उद्घाटन सत्र ५ मार्च को जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल में होगा। इस कांफ्रेंस में देश की प्रमुख स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञों के अलावा शहर के प्रमुख गायनोकोलॉजिस्ट हिस्सा लेंगे। कांफ्रेंस में महिलाओं में होने वाले गर्भाशय के मुंह के कैंसर का कोल्पोस्कॉपी से उपचार और इस कैंसर की पूर्व अवस्था में ही इलाज से रोकथाम पर चर्चा होगी। इसमें डब्ल्यूएचओ फ्रांस के डॉ. पार्थ बासू, कोलकाता से डॉ. र्सभानी मित्तल, जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल से मेडिकल ऑकोलॉजिस्ट डॉ. मनोज यू महाजन, स्क्रीनिंग ग्रुप, फ्रांस से सिसली ली ड्यूक कांफ्रेंस में जानकारी आदान प्रदान करेगी। इसका समापन ८ मार्च को होगा।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.