वीडियों कॉन्फ्रेंस के जरिए विभिन्न योजनाए

( 10426 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Mar, 19 08:03

कृषि कनेकशन एवं कन्ज्यूमर इंडैक्सिंग की प्रगति की समीक्षा

वीडियों कॉन्फ्रेंस के जरिए विभिन्न योजनाए

 अजमेर । ऊर्जा सचिव व अध्यक्ष डिस्कॉम्स की अध्यक्षता में राजस्व प्रबंधन एवं बिलिंग प्रणाली के संबंध में की जा रही कन्ज्यूमर इंडैक्सिंग के कार्य की समीक्षा हेतु शनिवार २ मार्च सांय १२ बजे से २ बजे तक वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के तीनों विद्युत वितरण निगमों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से समीक्षा की गई। विडियों कॉन्फ्रेंस के जरिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों से विभिन्न योजनाओं की प्रगति की भी जानकारी ली। 

उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस में कृषि कनेक्शन एवं आईपीडीएस के कार्यों की संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के अन्तर्गत किए जाने वाले कार्यों को निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार तय समय में शत-प्रतिशत पूर्ण होना सुनिश्चित करें।

वीडियों कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने ने कन्ज्यूमर इंडैक्सिंग एवं डीटी इंडैक्सिंग के कार्यों की सत्यता की जांच करने के लिए सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता से संवाद कर अपडेट रिपोर्ट ली।

प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी ने उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना हेतु डिस्कॉम के संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही बताया कि अजमेर डिस्कॉम द्वारा कन्ज्यूमर इंडैक्सिंग का कार्य ४२ प्रतिशत तक पूर्ण कर लिया गया है एवं निर्धारित समय से पूर्व यह कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को समय पर कृषि कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिये सामग्री की कोई कमी नहीं आएगी यदि सामग्री की कोई कमी आए तो उसे तत्काल उपलब्ध करा दिया जाएगा जिससे समय पर कनेक्शन प्रदान किए जा सकें। साथ ही कृषि कनेक्शन हेतु माह वार जो लक्ष्य निर्धारित किए गए है उन्हें निर्धारित समय ३१ मार्च २०१९ से पूर्व शत प्रतिशत पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। निगम के किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी की लक्ष्यों की प्राप्ति के प्रति उदासीनता स्वीकार नहीं होगी।

उक्त वीडियो कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए निगम के सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी  सूचना एवं प्राद्यौगिकी विभाग के जिला मुख्यालयों पर स्थित जनसेवा केन्द्रों(राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं पंचायत समिति मुख्यालय पर उपस्थित रहे।

इस मौके पर निदेशक (वित्त) श्री एस एम माथुर, निदेशक (तकनीकी) श्री एम. बी. पालीवाल, संभागीय मुख्य अभियंता (अजमेर) श्री एन.एस. निर्वाण, मुख्य अभियंता आईटी श्री सी. पी. गांधी , अति. मुख्य अभियंता श्री एच. एस. मीणा, मुख्य लेखाधिकारी (ईआरबी) श्री एम. के. जैन, अधीक्षण अभियंता श्री ए. के. जगेटिया (डीडीयूजीजेवाय),  श्री अशोक कुमार(टीडब्ल्यू), टीए टू एमडी श्री मुकेश चन्द बाल्दी उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.