वित्तीय प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

( 12144 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Mar, 19 04:03

वित्तीय प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी के निर्देशानुसार हाथीभाटा पावर हाऊस स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सी एवं डी श्रेणी के मंत्राालयिक व लेखा संवर्ग के कर्मचारियों का ”वित्तीय प्रबंधन” संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार २७ फरवरी से हाथी भाटा पावर हाऊस के कॉन्फ्रेन्स हॉल में प्रारम्भ हुआ। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार एक मार्च को समापन हुआ।

अधीक्षण अभियन्ता (अ.श.वृ.) श्री मुकेश ठाकुर ने बताया कि यह प्रशिक्षण ”सी“ एण्ड ”डी“ श्रेणी कर्मचारियों को राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आर.ई.सी. द्वारा आयोजित किया गया है।उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के प्रातः कालीन सत्रा में प्रशिक्षणार्थियों को स्टोर प्रबंधन एवं स्टोर लेखांकन विषय पर उपयोगी जानकारी प्रदान की गई। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को सेवा अधिनियम व कर्मचारी कल्याणकारी गतिविधियों के विषय पर उपयोगी जानकारी प्रदान की गई।

प्रशिक्षण के अंतिम दिवस के तृतीय सत्रा में प्रशिक्षणार्थियों को बिजली अधिनियम व वित्तीय लेखांकन, बजट नियंत्राण के विषयों पर विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा उपयोगी जानकारी प्रदान की गई।

प्रशिक्षण का समापन अधीक्षण अभियन्ता (अ.श.वृ.) के मुख्य आतिथ्य में किया गया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से निगम हितों को सर्वोपरि मानते निगम हित में कार्य करते रहने पर बल दिया। कार्मिक अधिकारी (अ.श.वृ.) श्री कुमार किशोर ने सभी पधारे हुए अतिथियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रशिक्षणार्थियों को कोर्स किट, ग्रुप फोटो व प्रमाण पत्रा भी वितरित किये गये।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.