11 वर्षीय निरायम उपाध्याय की वन्यजीव व पक्षियों कीे फोटोग्राफी प्रदर्शनी ने किया आकर्षित

( 15306 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Feb, 19 07:02

11 वर्षीय निरायम उपाध्याय की वन्यजीव व पक्षियों कीे फोटोग्राफी प्रदर्शनी ने किया आकर्षित

 उदयपुर  /शहर के बागोर की हवेली में दो दिवसीय वन्यजीव व पक्षियों कीे फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन एक नन्हें वन्यजीव प्रेमी 11 वर्षीय निरायम उपाध्याय द्वारा किया जा रहा है। महाराणा मेवाड विद्या मंदिर स्कूल के 5वीं कक्षा के छात्र तथा डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इण्डिया के यंग बर्डर प्रोग्राम में भी शामिल है। जिन्होंने अपनी रूचि के अनुरूप वर्ष 2014 से ही वन्यजीव व प्राकृतिक दृश्यों की फोटोग्राफी आरंभ कर दी थी। प्रदर्शनी का उद्घाटन बुधवार को डीएफओ (वन्यजीव) सोहेल मजबूर ने किया।

निरायम 2 वर्षों से बर्ड्स वाॅचिंग फील्ड में सक्रिय है तथा देशी-विदेशी पक्षियों को आसानी से पहचानने लगे हैं। पिछले दो वर्षों से उदयपुर बर्ड फेस्टीवल में निरामय द्वारा लिए गये फोटोग्राफ्स प्रदर्शित हो रहे हैं। वर्ष 2018 में वन विभाग द्वारा आयोजित बर्ड वाचिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लिया वहाँ निरामय ने सबसे कम उम्र के प्रशिक्षु बनने का गौरव प्राप्त किया। निरायम ‘‘माय बेस्ट शाट‘‘ यंग फोटोग्राफर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भी प्राप्त कर चुके हैं।

इस प्रदर्शनी में 35 अलग अलग तरह के पक्षियों के फोटोग्राफ लगाए गए हैं। जिसमें मुख्यतः मेहमान पक्षी ओस्प्रे ‘‘मच्छीमार‘‘ का वल्लभनगर डेम पर लिया हुआ फोटो तथा शार्ट इयर्ड आउल, शिकरा, व्हाईट आई, ब्ल्यु थ्रोट, रेड नेप्ड आइबीस तथा वन्यजीव के अंतर्गत रणथम्बौर नेशनल पार्क में सफारी के दौरान बाघों, हिरण और अन्य फोटोग्राफ शामिल है। इस अवसर पर महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर की संस्थापक श्रीमती झुमूर गेहलोत, वाईल्ड लाईफ फोटोग्राफर देवेन्द्र श्रीमाली, शरद अग्रवाल, विजेन्द्र परमार, आलोक उपाध्याय एवं अरूण सोनी, सुश्री केंद्रिका गौड़, सुश्री सुमन जोधा, टिवींकल देवड़ा, कनिष्का मेहता, सुश्री सोनम, श्री संदिप ने आदि मौजदू रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.