सीटीएई में ikap दिवसीय तकनिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

( 14099 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Feb, 19 10:02

सीटीएई में ikap दिवसीय तकनिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

 कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग उदयपुर (सी.टी.ए.ई) के मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में 25 फरवरी 2019 को  पांच दिवसीय  शॉर्ट टर्म कोर्स ऑन कम्प्यूटेशनल एंड स्टैटिस्टिकल टेक्निक्स इन इंजीनियरिंग ,साइंसेज एंड एग्रीकल्चर " का  उद्घाटन lekjgks संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम सी.टी.ए.ई उदयपुर और मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया है। प्रोफेसर  अजय  कुमार शर्मा, डीन सी.टी.ए.ई. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे और उन्होंने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए इस कार्यक्रम की उपयोगिता से छात्रों को रु-बरु कराया । इस कार्यक्रम में प्रोफेसर एम्. ए. सलोदा, हेड  मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया तथा विभाग में  होने वाली विविध शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।  प्रोफेसर बी पी नंदवाना ने अपने विचार रखते हुए बताया की इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से प्रतिभागि अपने रिसर्च वर्क को नया आयाम दे सकते हैं।

कॉलेज के टी क्यू आई पी कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर महेश कोठारी ने भी टी क्यू आई पी -III योजना के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया।

 डॉ चितरंजन, कार्यक्रम समन्वयक ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का स्वागत किया तथा इस कार्यक्रम में होने वाले विभिन्न व्याख्यानों से अवगत कराया। उन्होंने इस कार्यक्रम की उपयोगिता के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराते हुए कहा की 25 फ़रवरी से 01 मार्च तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में   विभिन्न कम्प्यूटेशनल मेथड्स एवं मैट लैब प्रोग्रामिंग का उपयोग डाटा एनालिसिस, कोर्रिलेशन / रिग्रेशन व अन्य स्टैटिस्टिकल ऍप्लिकेशन्स में करना बताया जायेगा।

अंत में डॉ एम एल मीणा, एसोसिएट प्रोफेसर, मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संसथान, जयपुर ने धन्यवाद् ज्ञापित करते हुए अतिथियों एवं कार्यक्रम आयोजकों के प्रति सम्मान प्रकट किया।  

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.