विद्यापीठ का दसवां दीक्षान्त समारोह मुम्बई में

( 7476 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Feb, 19 07:02

समाज निर्माण में विद्यापीठ की भूमिका अहम - बर्जर होमुसजी एंटीआ

विद्यापीठ का दसवां दीक्षान्त समारोह मुम्बई में

 उदयपुर |  जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय का 10 दीक्षान्त समारोह  को मुम्बई स्थित एक समारोह में सोलीसीटर बर्जर होमुसजी एंटीआ को एक भव्य समारोह में डि.लीट की मानद उपाधि सुप्रिम कोर्ट के पूर्व सेम वारिया, चांसलर एच.सी. पारख, कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, कुल प्रमुख, बी.एल. गुर्जर, प्रो. जी.एम. मेहता ने प्रदान की। एंटीआ ने कहा कि राजस्थान विद्यापीठ ऐसा संस्थान है जिसे प्रचार प्रसार की आवश्यकता नही, यह एक मौन साधक की तरह है जो सम्पूर्ण राष्ट्र में शिक्षा की पहचान बनाए हुए है। शिक्षा का मतलब आत्मा से साक्षात्कार करना है जो समाज में सुधार करता है सच्चे अर्थो में वही शिक्षित हैं। कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि राष्ट्र की शैक्षिक, सामाजिक और सांस्कृतिक प्रगति में विद्यापीठ अपनी भूमिका को निरंतर एवं सक्रिय बनाए हुए है। उन्होने बताया कि एंटीआ 1959 से मुम्बई में वकालात कर रहे है और अपनी 85 वर्ष की लम्बी उम्र के बावजूद अपने वकालात के पेशे को नही छोडा। उन्होने राष्ट्रीय ही नही अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियों व कई देशों के सलाहाकार हैं। बैंक ऑफ टोकियो, सउदी अरब अमिरात, बोर्ड ऑफ गर्वमेंट के विधि सलाहकार तथा भारतीय रिजर्व बैंक के सलाहकार समिति के सदस्य रहे। समारोह में डॉ. प्रकाश शर्मा , निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत सहित मुम्बई विधिवेता , गणमान्य नागरिक सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के पूर्व जज भी मोजूद थे।  

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.