लश्करी समाज के चुनाव 10 मार्च को

( 67314 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Feb, 19 04:02

रविवार को हुई मिटिंग में किया निर्णय

लश्करी समाज के चुनाव 10 मार्च को

 कोटा  । लश्करी समाज की बैठक रविवार को पटेल मांगी लाल की अध्यक्षता में नागाजी का बाग नयापुरा में हुई। इस बैठक में समाज के चुनाव 10 मार्च को कराने का निर्णय लिया गया। लश्करी समाज के प्रवक्ता अमर लाल लश्करी व अर्जुन सिंह चन्द्रावत ने बताया कि इस बैठक में निर्णय लिया गया कि लश्करी समाज की जनरल जातियों की सूची में डलवाने के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया। इसके अलावा छात्र/छात्राओं की शिक्षा पर बढावा देने मृत्युभोज को खत्म करवाकर  तथा समाज को सशक्त बनाना आदि प्रमुख है।

इसमें समाज की जो समिति बनी हुुई है जिसकी चुनाव कराकर कार्यकारिणी गठीत की जायेगी। लश्करी समाज विकास समिति व युवा समिति की नई कार्यकारिणी  का चुनाव करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके तहत 10 मार्च को नागाजी का बाग में चुनाव कराने का निमर्णय लिया।

रविवार को हुई इस बैठक में अमरलाल लश्करी, अर्जुन सिंह चन्द्रावत, रामहेत लश्करी, शिव प्रकाश लश्करी, रामेश्वर लश्करी, किशन लाल लश्करी, सहित कोटा जिले के दर्जनभर गांवों से आए समाज बंधु उपस्थित थे। इसमें नया नोहरा, रंगतालाब, नयागांव, पातत्र, ककरावदा, रघुवीरपुरा, लाडपुरा, मोतीकुुंआ, पुरोहित नगर, सोगरिया, बोरखण्डी, खारी बावडी, कुुन्हाडी आदि गांवों के लोग उपस्थित थे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.