9वीं बैठक एवं सम्मान समारोह जिंक स्मेल्टर देबारी मजदूर संघ कार्यालय के प्रांगण में आयोजित

( 9969 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Feb, 19 04:02

9वीं बैठक एवं सम्मान समारोह जिंक स्मेल्टर देबारी मजदूर संघ कार्यालय के प्रांगण में आयोजित

उदयपुर । राजस्थान टेक्सटाईल्स वर्कर्स फेडरेशन (इंटक) कार्यसमिति की 9वीं बैठक एवं सम्मान समारोह जिंक स्मेल्टर देबारी मजदूर संघ कार्यालय के प्रांगण में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, भीलवाड़ा के सहाड़ा विधायक कैलाश त्रिवेदी, हिन्दुस्तान जिंक वर्कर्स फेडरेशन के अध्यक्ष यू.एम. शंकर दास एवं अध्यक्षता फेडरेशन के अध्यक्ष गौतम लाल मीणा, महामंत्री छोटु सिंह पुरावत, धनपाल चरपोटा (उपाध्यक्ष), एम रफीक आलम (संयुक्त महामंत्री), मांगीलाल अहीर (कोषाध्यक्ष), घनश्यामसिंह राणावत , के.एल. शक्तावत (महामंत्री), कांग्रेस से पूर्व विधायक पुष्कर डांगी, प्रदेश सचिव पंकज कुमार शर्मा, प्रकाश श्रीमाल, प्रदेश अध्यक्ष शमीम कुरैशी (जलदाय इंटक), लालू राम मीणा, एम.के. सोनी सहित सभी अतिथियों का माला एवं पगडी, उपरना व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इंटक प्रवक्ता अशोक तम्बोली ने बताया कि सम्मान समारोह से पूर्व पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।

रघुवीर सिंह मीणा एवं कैलाश त्रिवेदी ने सम्बोधित करते हुए। उपस्थित सभी श्रमिक कर्मचारियों को आश्वस्त किया है कि यथा शीघ्र सरकार से वार्ता कर आपकी वाजीब समस्याओं का निर्वारण करने का पूरा प्रयास किया जायेगा। 

इस अवसर पर रघुवीरसिंह मीणा को राजस्थान टेक्सटाईल वर्कर्स फेडरेशन इंटक का मुख्य संरक्षक मनोनित किया। साथ फेडरेशन के सलाहकार सहाड़ा विधायक कैलाश त्रिवेदी को सर्वसम्मति से मनोनित किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.