पिछोला-2019 गुरप्रीत एवं जय समोता संयुक्त रूप से मिस्टर नोबल्स एवं अमृता शर्मा मिस नोबल्स

( 5612 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Feb, 19 04:02

पिछोला-2019 गुरप्रीत एवं जय समोता संयुक्त रूप से मिस्टर नोबल्स एवं अमृता शर्मा मिस नोबल्स

 उदयपुर  / भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के संघटक भूपाल नोबल्स पी.जी. महाविद्यालय के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ’’पीछोला-2019’’ का समापन गुरूवार को हुआ। प्रो. रेणू राठौड ने बताया कि अनेक भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के मध्य आकर्षण के केन्द्र में ऑल राउंडर प्रतियोगिता रही। तीन चरणों में सम्पन्न इस प्रतियोगिता  में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ मिस्टर नोबल्स संयुक्त रूप से गुरप्रीत एवं जय समोता बने एवं अमृता शर्मा मिस नोबल्स चुनी गई। भव्य समापन की अध्यक्षता श्रीमान नरेन्द्र सिंह झाला, सदस्य बॉम द्वारा की गई एवं क्रिकेटर श्रीमान मदन लाल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रहे। अधिष्ठाता डॉ. रेणु राठौड़ ने बताया कि सभी अतिथियों द्वारा मिस्टर नोबल्स को ट्रॉफी प्रदान कर एवं मिस नोबल्स को ताज पहना कर सम्मानित किया गया। मिस्टर नोबल्स प्रतियोगिता में प्रथम रनर अप पुष्पराज सिंह शक्तावत एवं द्वितीय रनर अप संयुक्त रूप से लोकेन्द्र सिंह राठौड़ एवं धीरेन्द्र पन्डया रहे। मिस नोबल्स प्रतियोगिता में प्रथम रनर अप संस्कृति रामानुज एवं द्वितीय रनर अप दिव्या शर्मा रही।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.