दूरबीन से अन्न नली बनाकर दूर किया कैंसर

( 19005 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Feb, 19 14:02

दूरबीन से अन्न नली बनाकर दूर किया कैंसर

 

उदयपुर। आहार नली में कैंसर के कारण खाना भी नहीं खा पा रहे अधेड का जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल में दूरबीन से ऑपरेशन किया गया। इसमें खास बात यह रही कि दूरबीन से ऑपरेशन कर कैंसरग्रस्त आहार नली निकालने के साथ ही नई आहार नली का भी निर्माण किया गया।

ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने बताया कि मंदसौर निवासी पारसराम (62) के अन्ननली (ग्रास नलिका) का कैंसर था। आहार नली में अल्सर होने के कारण मरीज पिछले चार महीने से खाना भी निगल नहीं पा रहा था। यहां जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल में कसर सर्जन डॉ. कुरेश बंबोरा को दिखाने पर उन्होंने दूरबीन से ऑपरेशन करना तय किया। इसमें रोगी के 25 सेंटी मीटर कैंसरग्रस्त आहार नली दूरबीन से ऑपरेशन कर निकाली गई। इस नली के साथ ही पेट तक नई आहार नली बनाई गई। यह पूरा ऑपरेशन भी दूरबीन से किया गया। इस ऑपरेशन के सातवें दिन मरीज पूरी तरह खाना खाने लग गया और उसे आठवें दिन हॉस्पीटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस तरह का जटिल ऑपरेशन दूरबीन से होने के कारण मरीज का रिकवरी भी जल्दी हुआ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.