पुलवामा हमले की संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने कड़ी निंदा की

( 5674 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Feb, 19 05:02

पुलवामा हमले की संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने कड़ी निंदा की
 संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार के एक शीर्ष अधिकारी ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए प्राधिकारियों से अपराधियों को न्याय के दायरे में लाने की अपील की है। मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय (ओएचसीएचआर) के प्रवक्ता रुपर्ट कोलविले ने मंगलवार को जिनेवा में कहा कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बाचेलेत पुलवामा में ही सोमवार को हुई मुठभेड़ में जवानों के शहीद होने की खबर से भी दु:खी हैं। कोलविले ने कहा, ‘‘उच्चायुक्त जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को भारतीय सुरक्षा बलों पर किए गए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा करती हैं और प्राधिकारियों से साजिशकर्ताओं को न्याय के दायरे में लाने की अपील करती हैं।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.