जिला स्तरीय युवा संास्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव का भव्य आयोजन

( 8041 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Feb, 19 06:02

युवा देश के कर्णधार - गरासिया

जिला स्तरीय युवा संास्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव का भव्य आयोजन

 उदयपुर /राजस्थान युवा बोर्ड एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड संगठन की ओर से परम्परागत लोक संस्कृति एंव कला विधाओ के संरक्षण, सवर्धन, प्रोत्साहन जिले के सांस्कृतिक क्षेत्र की युवा प्रतिभाओं को तराशने के हेतु जिला स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को मदन मोहन मालवीय आयुर्वेद महाविद्यालय मे पूर्व खेल मंत्री मांगीलाल गरासिया के मुख्य आतिथ्य, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) चांदमल वर्मा की अध्यक्षता, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक पवन अमरावत, मण्डल सचिव सुरेशचन्द्र खटीक के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

श्री गरासिया ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर प्राप्त होता है। यह एक ऐसा मंच है जहा अध्यनरत या गैर अध्यनरत बालक बालिकाओं, युवक युवतियों को अपनी प्रतिभा दिखाने अवसर प्रदान करता है साथ ही हुनर एवं कौशल विकास के से आजीविका का माध्यम बने। हार व जीत मायने नहीं रखती, सभी प्रतिभागी जोश के साथ अपने कला का प्रदर्शन कर राज्य ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का नाम रोशन करें। राजस्थान की संस्कृति लोक नृत्य, लोक गीत, वाद्य यंत्र आदि की राष्ट्रीय स्तर पर ही नही अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान रखते है। श्री गरासिया कहा कि कई वर्षों से राष्ट्र स्तरीय स्काउट गाइड जम्बूरियों में राजस्थान अपना परचम लहराता आ रहा है। शैक्षणिक विकास के साथ साथ बौद्विक, मानसिक, नैतिक शिक


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.