तीन दिवसीय ‘‘पिछोला-2019’’ रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ आगाज

( 8013 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Feb, 19 05:02

संदेशे आते है ............ देश भक्ति गीतो की जमकर दी प्रस्तुतियां

तीन दिवसीय ‘‘पिछोला-2019’’  रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ आगाज

 उदयपुर  / भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के संघटक भूपाल नोबल्स पी.जी. महाविद्यालय के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ’’पीछोला-2019’’ का आगाज सोमवार को महाविद्यालय के सभागार में हुआ। प्राचार्य डॉ. रेणू राठौड ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि वल्लभनगर पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर, सांसद अर्जुन लाल मीणा, चेयरपरसन गुणवंत सिंह झाला, प्रेसीडेंट प्रो. जीवन सिंह राणावत, डॉ. महेन्द्र सिंह आगरिया, रजिस्ट्रार डॉ. रघुवीर सिंह चौहान,  ने मॉ सरस्वती के सम्मूख दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में ग्रुप सोंग, फोक सोंग , सोलो सांेग फिल्मी, कव्वाली, माईम, ड्यूईट सोंग फोक, तथा वेस्टन सोंग व लाफ्टर शो की धूम रही। छात्र छात्राओं ने प्रस्तुतियोे के दौरान जम कर हुटिंग की। केसरिया बालम...., पधारो म्हारे देश, घूमर, चिरमी सहित राजस्थानी गीतो के साथ युवाओं ने देश भक्ति गीत ... संदेशे आते है.... पर जमकर अपनी प्रस्मुतिया दी। 

प्रारंभ में अतिथियों द्वारा पुलवामा में शहीद हुए जवानो के प्रति अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए दो मिनिट कर मौन रखा। समारेाह में वर्ष भर होने वाली विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रतिभागियों द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अधिष्ठाता प्रो. रेणु राठौड एवं कार्यक्रम संयोजिका प्रो. रितु तोमर एवं डॉ. संगीता राठौड़, डॉ. सरला शर्मा, अधिष्ठाता वाणिज्य संकाय डॉ. अभय जारोली एवं   सह-अधिष्ठाता डॉ. राजेन्द्र सिंह शक्तावत की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। सलाद ड्रेसिंग प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. रूचि सिंह एवं सह-संयोजक श्री यश शर्मा ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया तथा मेकअप प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. सबीहा सिंधी एवं सह-संयोजक डॉ. डिम्पल गौड़ ने छात्राओं का उत्साहर्धन किया। सलाद ड्रेसिंग प्रतियोगिता में छात्राओं के साथ छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। निर्णायकों के रूप में डॉ. प्राची अविनाश, शेफ जेकेब जोन एवं श्रीमती मेहन्दी शर्मा उपस्थित थे।   मेकअप प्रतियोगिता में 42 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायकों के रूप में डॉ. उर्मिला जैन, श्रीमती स्नेहा जोशी एवं डॉ. नीरू राठौड़ उपस्थित थे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.