ह्दयरोग शिविर में 495 रोगियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

( 6359 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Feb, 19 14:02

ह्दयरोग शिविर में 495 रोगियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

उदयपुर। विज्ञान समिति, उदयपुर एवं हार्टकेयर एसोसिएट्स, साल हॉस्पीटल अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में अशोकनगर स्थित विज्ञान समिति परिसर में निःशुल्क हृदय रोग परीक्षण एवं परामशर् शिविर आज आयोजित किया गया। जिसमें हार्ट सर्जन डॉ. अनिल जैन के नेतृत्व में 495 से अधिक हृदय रोगियों ने अपने हृदय रोग सम्बन्धी लक्षणों की जांच कराकर परामशर् प्राप्त किया।

समिति अध्यक्ष डॉ. एल.एल.धाकड ने बताया कि जरूरतमंद 45 रोगियों की निःशुल्क ई.सी.जी. भी की गई। शिविर संयोजक डॉ. बी.एल. चावत ने बताया कि इस शिविर में डॉ. अनिल जैन के साथ डॉ. राजन मोदी, डॉ. शील द्विवेदी, डॉ. अपूर्व पटेल, डॉ. अजय जैन, डॉ. नवन शास्त्री, डॉ. सतीष पटेल, डॉ. केतन पटेल ने रोगियों को उचित परामशर् दिया। जरूरतमंद रोगियों को निःशुल्क औषधियां भी वितरित की गई।

इस अवसर पर विज्ञान समिति के संस्थापक डॉ. के.एल. कोठारी, अध्यक्ष डॉ. एल.एल. धाकड, डॉ. आई.एल. जैन, डॉ. के.पी. तलेसरा, डॉ. महीप भटनागर, राजेन्द्र खोखावत, डॉ. के.एल. तोतावत, गणेश डागलिया, बी.एस. भण्डारी, बी.एल. खमेसरा, के.एस. भण्डारी, के.एस. सामोता, शान्तिलाल भण्डारी आदि कार्यकर्ताओं ने विभिन्न व्यवस्थाओं का संचालन किया। इस शिविर के संचालन में महावीर इंटरनेशनल, श्री जैन श्वेताम्बर वासुपूज्य मंदिर ट्रस्ट, इनरव्हील क्लब, उदयपुर सेवा समिति, अशोकनगर जैन सोसायटी, अणुव्रत समिति आदि संस्थाओं का सहयोग प्राप्त हुआ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.