लीना शर्मा को वूमेन सुपर अचीवर अवॉर्ड

( 5594 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Feb, 19 14:02

लीना शर्मा को वूमेन सुपर अचीवर अवॉर्ड

मुम्बई,1अंतरराष्ट्रीय तैराक भक्ति शर्मा की मां तथा कोच और ओपन वाटर स्विमिंग में चार विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली उदयपुर की श्रीमती लीना शर्मा को रविवार को मुंबई में आयोजित एक समारोह में वूमन सुपर अचीवर अवॉर्ड प्रदान किया गया। 

श्रीमती लीन शर्मा को यह अवार्ड मुम्बई के बांद्रा स्थित होटल ताज लेण्डज एंड में विंग कमांडर नरेश त्रेहान ने प्रदान किया। ऑर्गेनाइजर डॉ आर एल भाटिया ने बताया कि वर्ल्ड वुमन कांग्रेस की और से विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण कार्य करने वाली महिलाओं को विभिन्न श्रेणियों में यह वार्षिक पुरस्कार प्रदान किया जाता है। अंतर राष्ट्रीय तैराकी कोच लीना शर्मा को यह पुरस्कार उनकी तरह के क्षेत्र में प्राप्त की गई असाधारण उपलब्धियों के लिए प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि चार विश्व रिकॉर्ड बनाना भक्ति शर्मा और श्रीमती लीना शर्मा की एक ऐसी उपलब्धि है जिस पर पूरे देश को गर्व है। सफलता की उनकी कहानी युवाओं के लिए प्रेरणादाई है। 

श्रीमती लीना शर्मा को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त होने की खबर मिलते ही उदयपुर सहित देश भर से सैकड़ों शुभकामना संदेशों का तांता लग गया। श्रीमती लीना शर्मा ने अपने इस पुरस्कार को पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के परिजनों को समर्पित करते हुएकहा कि देश उनका बलिदान कभी नहीं भुला सकता। 

उन्होनें कहा कि दृढ़ निश्चय संकल्प शक्ति और कभी ना हार मानने के साहस के दम पर बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.