हवन मे आहुतियां देकर पुलवामा में शहीद सीआरपीफ जवानों को दी श्रद्धांजलि

( 12101 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Feb, 19 07:02

हवन मे आहुतियां देकर पुलवामा में शहीद सीआरपीफ जवानों को दी श्रद्धांजलि

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर नं 3 विवेक नगर सुरभि हॉस्टल विकास हॉस्पिटल के सामने वार्ड नंबर 30 में पांचवें व अंतिम दिन आज दिनांक 16 फरवरी 2019 को सुबह के सत्र मे 7:00 से 8:00 बजे तक श्रीमती अनिताजी पालीवाल जिला योग प्रचारिका पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प के निर्देशन में आयोजित किये जा रहे शिविर में योग एवं प्राणायाम का अभ्यास श्रीमती अनीता जी पालीवाल एवं अशोक कुमार कनेरिया द्वारा करवाया गया। साथ ही शिविर का समापन यज्ञ एवं हवन द्वारा जम्मू काश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के हमले में शहीद crpf के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं योग साधकों के इस संकल्प के साथ कि रोजाना हम योग करेंगें और करवाएंगे इस कार्यक्रम में श्री नरेश जी पालीवाल गिरिराज जी पालीवाल डॉक्टर प्रीति सुमेरिया एवं विनोद कुमार रेगर आदि मुख्य योग शिक्षकों ने भी अपनी सेवाएं दे कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

कस्‍तुरबा गांधी बालिका विघालय में स्वाइन फ्लू का काढ़ा पिलाया : अनिताजी पालीवाल जिला योग प्रचारिका पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प के निर्देशन में राजकीय कस्‍तुरबा गांधी बालिका विघालय में योग एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया। दोपहर के सत्र में 2 से 5:00 बजे तक सभी छात्राओं शिक्षिकाओं एवं स्टाफ मेंबर्स को मौसमी बिमारियों एवं स्‍वाइन फ्लू से बचने के लिये काड़ा वितरण किया । विधालय वार्डन उर्मिलाजी ने बताया कि कार्यक्रम में पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्‍प एवं आर्युवेद एवं प्राकृतिक चिकित्‍सकों की टीम का विशेष्‍ सहयोग रहा जिसमे डॉ राजीव भटृ, डॉ शोभालाल औदिच्‍य, समाजसेवी हेमंत लोढ़ा एवं आचार्या अनिता पालीवाल प्रमुख थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.