एम.पी.यू.ए.टी में नवनिर्मित खेल सुविधाओं का लोकार्पण

( 8823 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Feb, 19 07:02

एम.पी.यू.ए.टी में नवनिर्मित खेल सुविधाओं का लोकार्पण

उदयपुर महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में भारतीय कृषि अनुसंधान परीषद् के आर्थिक सहयोग से निर्मित बास्केटबॉल कोर्ट एवं बेडमिन्टन हॉल का लोकार्पण शनिवार को सम्पन हुआ। विश्वविद्यालय में निर्मित दोनों खेल सुविधाओं का उद्घाटन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उपमहानिदेशक कृषि शिक्षा डॉ. एन.एस. राठौड की उपस्थिति में श्री फूल सिंह मीणा, विधायक उदयपुर ग्रामीण एवं श्री रघुवीर सिंह मीणा, सदस्य काग्रेस वर्किंग कमेटी ने किया। इस अवसर पर एम.पी.यू.ए.टी. के कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा एवं पूर्व उपजिला प्रमुख श्री लक्ष्मीनारायण पंडिया भी उपस्थित थे। विश्वविद्यालय छात्र कल्याण निदेशक डॉ. सुमन सिंह ने बताया की हार्ड फ्लोर बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण विश्वविद्यालय परिसर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में रूपये २० लाख की लागत से करवाया गया। इसी प्रकार विद्यार्थियों की सुविधा हेतु समुदाय विज्ञान महाविद्यालय परिसर में रूपये ३७.२५ की लागत से बेडमिन्टन हॉल का निर्माण आई.सी.ए.आर. के सहयोग से किया गया है।

कार्यक्रम के अवसर पर विश्वविद्यालय वित्त नियन्त्रक डॉ. कमुदिनी चावरियां, डॉ. सुमन सिंह, अधिष्ठाता सी.टी.ए.ई. डॉ. अजय शर्मा, डॉ. ऋतु सिंघवी, अधिष्ठाता समुदाय विज्ञान महाविद्यालय, डॉ. सुबोध शर्मा अधिष्ठाता मात्स्यकी महाविद्यालय, डॉ. एस.के. कोठारी, निदेशक आयोजना, श्री शिशिर कान्त वार्ष्णेय, भूसम्पती अधिकारी एवं विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी एवं छात्र छात्राए उपस्थित थे।

आर.सी.ए. कन्या छात्रावास का उद्घाटन

उदयपुर महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में भारतीय कृषि अनुसंधान परीषद् के आर्थिक सहयोग से निर्मित राजस्थान कृषि महाविद्यालय में स्थित कन्या छात्रावास के ३५ नवनिर्मित कक्षों का उद्घाटन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के उप महानिदेशक डॉ. एस.एन. राठौड ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा भी उपस्थित थे उन्होने बताया की इस सुविधा से आर.सी.ए. की ८० अतिरिक्त छात्राओं को छात्रावास में रहने की सुविधा मिली है इसके लिए उन्होने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित डीन आर.सी.ए. ने बताया कि रूपये १.५ करोड की लागत से ३५ नये कमरो का निर्माण किया गया है जिनमें से कुछ कमरे डबल एवं कुछ ट्रिपल सीटेड है। पूर्णरूप से सुरक्षित इस छात्रावास में बालिकाओं को सभी आवश्यक सुविधाए उपलब्ध करवाई गई है जिसमे कॉमन रूम, टीवी, मैस, वाईफाई, वाटर कुलर इत्यादि सम्मिलित है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक, प्राध्यापकगण एवं छात्र छात्राए उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.