पिछोला-२०१९ का आगाज १८ को

( 6824 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Feb, 19 11:02

पिछोला-२०१९ का आगाज १८ को

 उदयपुर | भूपाल नोबल्स पी.जी. महाविद्यालय, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ‘‘पीछोला-२०१९‘‘ का आगाज १८-२-२०१९ को प्रातः ९.०० बजे होगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमान् अर्जुन बामणिया, जनजाति मंत्री, स्वतंत्र प्रभार, राजस्थान सरकार के द्वारा किया जायेगा। समापन समारोह  २० फरवरी, २०१९ को होगा। छात्र-छात्राओं के अति-उत्साह से सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदारी निभाने से कार्यक्रमों की चयन प्रक्रिया में विशेषज्ञों द्वारा सम्बन्धित कार्यक्रम के प्रतिभागी का चयन किया गया। दिनांक १८ को ग्रुप सोंग फोक, फैन्सी ड्रेस, स्पोट सिंगिग, सोलो सोंग फिल्मी, क्वाली, माईम, ड्यूईट सोंग फोक, ग्रुप डान्स वेर्स्टन, ग्रुप सोन्ग रिट्रो एवं रिजनल ईवन्ट का आयोजन किया जायेगा।

इसी क्रम में दिनांक १९ को सोलो सोंग फोक, मोनो एक्टिंग, ड्यूईट डांस वेर्स्टन, सोलो डान्स फोक, ड्रामा, ड्यूईट सोन्ग फिल्मी, फैशन शो प्रथम, ग्जल, ग्रुप डान्स फिल्मी, ड्यूईट डांस फोक एवं फैशन शो द्वितीय का आयोजन किया जायेगा।

   सांस्कृतिक कार्यक्रम पीछोला के अन्तिम दिन २० फरवरी को स्पोट् एक्टिंग, इन्स्ट्रूमेन्टल, सोलो डान्स वेर्स्टन, मिस्टर एवं मिस नोबल्स राउण्ड प्रथम, सोलो डान्स फिल्मी, ड्यूईट सोंग फिल्मी, मिस्टर एवं मिस नोबल्स राउण्ड द्वितीय, ग्रुप डान्स फोक एवं मिस्टर एवं मिस नोबल्स राउण्ड तृतीय का आयोजन किया जायेगा।

   तथा अन्तिम राउण्ड में मिस्टर एवं मिस नोबल्स को सम्मानित किया जायेगा। यह जानकारी प्राचार्य एवं अधिष्ठाता डॉ. रेणू राठौड ने दी।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.