प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी ने किया पदभार ग्रहण

( 11735 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Feb, 19 11:02

उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान होगा सर्वोच्च प्राथमिकता

प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी ने किया पदभार ग्रहण

 अजमेर । राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग ने शुक्रवार १५ फरवरी को एक आदेश जारी कर श्री वी. एस. भाटी को प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्त किया। श्री वी. एस. भाटी ने शनिवार १६ फरवरी को प्रातः ११.१५ बजे अजमेर डिस्कॉम के मुख्यालय भवन  पहुंचकर प्रबंध निदेशक पद पर पदभार ग्रहण किया।

श्री भाटी इससे पूर्व डिस्कॉम के मुख्यालय भवन में ही मुख्य अभियंता (प्रोजेक्ट) के पद पर कार्यरत थे। मुख्य अभियंता के पद पर रहने के दौरान उनके निगम सेवा में किए गए अच्छे कार्यों को देखते हुए इस पद पर लगाया गया है। उनकी डिस्कॉम प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्ति एक वर्ष के लिए की गई है। वे मूलतः अजमेर जिले के निवासी है। कार्यभार संभालने के पश्चात उन्होंने कहा कि उपभोक्तओं के हितों को प्राथमिकता पर रखा जाएगा। उपभोक्ताओं की कनेक्शन संबंधी, बिलिंग संबंधी, मीटर संबंधी, जले हुए ट्रांसफार्मरों को तुरन्त बदलने सहित अन्य समस्याओं का त्वरित गति से समाधान किया जाएगा। साथ ही उपभोक्ताओं को निर्बाध अच्छी गुणवत्ता पूर्ण बिजली उपलब्ध कराने एवं  विद्युत छीजत में कमी व शत-प्रतिशत राजस्व बढाने हेतु बेहतर प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि घरेलू विद्युत कनेक्शन से वंचित आमजन को जागरूक करने के लिए प्रत्येक गांव में शिविर आयोजित किए जाएंगे एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को प्राथमिकता देकर कनेक्शन की कार्यवाही की जाएगी। 

प्रबंध निदेशक ने बताया कि अजमेर की विद्युत व्यवस्था को स्काडा के अन्तर्गत बकाया भूणाबाय एवं बडल्या जीएसएस को भी तुरन्त जोडकर उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति की जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक सोमवार को होने वाली विद्युत उपभोक्ताओं की जनसुनवाई अजमेर हाथी भाटा कार्यालय के अतिरिक्त डिस्कॉम के क्षेत्रााधीन सभी वृत्तों के अधीक्षण अभियंता कार्यालयों पर निर्धारित समयानुसार होगी। उन्होंने बताया कि हाथी भाटा कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई में प्रबंध निदेशक एवं निदेशक (तकनीकी) उपस्थित रहेंगे।  

श्री एम. बी. पालीवाल बने निदेशक (तकनीकी)

राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग के आदेशानुसार अजमेर डिस्कॉम के निदेशक (तकनीकी) के पद पर श्री एम. बी. पालीवाल को नियुक्त किया गया है। श्री पालीवाल ने शनिवार १६ फरवरी को अजमेर डिस्कॉम के मुख्यालय भवन पहुंचकर निदेशक (तकनीकी) के पद पर कार्यभार ग्रहण किया।  श्री पालीवाल इससे पूर्व डिस्कॉम के अजमेर संभाग के संभागीय मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत थे। इनका कार्यकाल एक वर्ष का होगा। उन्होंने कहा कि कन्ज्यूमर टेगिंग एवं डीटी इंडैक्सिंग के कार्यो में गति लगाकर उसे निर्धारित अवधि में पूर्ण किया जाएगा।  अजमेर डिस्कॉम के पूर्व निदेशक (तकनीकी) श्री के. पी. वर्मा के स्थान पर नियुक्त किया गया है।

इस मौके पर सचिव (प्रशासन) कार्यवाहक श्रीमती नेहा शर्मा, अति. मुख्य अभियंता श्री एच. एस. मीणा, अधीक्षण अभियंता श्री वी. पी. सिंह, श्री ए. के. जागेटिया, श्री एम. के. रावत, श्री एम. एल मीणा, श्री अशोक कुमार, श्री एस.एन. शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश सांखला, अधिशाषी अभियंता श्री राजीव वर्मा, श्री वी. के. अग्रवाल, टी ए टू एम डी श्री मुकेश बाल्दी, उपनिदेशक (कार्मिक) श्री मुकेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। साथ ही जनप्रतिनिधि श्री मोहनलाल पार्षद, श्री दिनेश मिश्रा, श्री राजेश भाटी, मीडियाकर्मी, भारतीय मजूदर संघ के संयुक्त महामंत्राी विनीत जैन एवं निगम के पूर्व उपनिदेशक कार्मिक श्री कमलेश जोशी उपस्थित  थे।                               


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.