नमो विचार मंच ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

( 20081 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Feb, 19 05:02

नमो विचार मंच ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

 उदयपुर । गुरूवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमलें में शहीद हुए जवान को नमो विचार मंच ने श्रद्धांजलि अर्पित की। नमो विचार मंच के प्रदेषाध्यक्ष प्रवीण रतलिया ने बताया कि गुरूवार को हुए आतंकी हमले को लेकर प्रदेषभर में षोक की लहर छाई हुई है। उन सभी शहीदों कों सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए रतलिया ने कहा कि ’’एक तरफ देश शोक में डुबा हुआ है और दुसरी तरफ उदयपुर संगीत की खुषियों में झूम रहा है‘‘। रतलिया ने कहा कि गुरूवार को प्रारम्भ हो रहे उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल को बंद करवाया गया। और कहा कि देश में हुये शहीदों के लिए ये कार्यक्रम नहीं होना चाहिए। रतलिया ने कहा कि कार्यक्रम तीनों दिन नहीं होना चाहिए। यदि कार्यक्रम होता है तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा। जिसका जिम्मेदार स्वयं प्रषासन एवं आयोजक होंगे। रतलिया ने कहाँ कि इस हमले में शहीद हुये जवानों को लेकर देश भर दुःखी है। और हम ऐसे समय में कार्यक्रम करें ये अषोभनीय है। इसी के साथ सभी ने दो मिनिट का मौन रख, मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भारत माता की जय के नारे लगे। रतलिया ने सभी को षपथ दिलाई कि सर्वप्रथम हमारे अन्दर के गद्दार को मारे एवं फिर समाज एवं देश से गद्दार को खत्म करे। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.