मौसमी बीमारियों को लेकर चिकित्सा विभाग सतर्क

( 5694 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Feb, 19 05:02

लगातार सर्वे और स्क्रीनिंग जारी

मौसमी बीमारियों को लेकर चिकित्सा विभाग सतर्क

 कोटा  । जिले में मौसमी बीमारी स्वाइन फ्लू व डेंगू रोकथाम को लेकर चिकित्सा विभाग का नियमित व लगातार सर्वे व स्क्रीनिंग जारी है। सीएमएचओ डॉ भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि डेंगू रोकथाम के लिए शुक्रवार को 3190 घरों का सर्वे किया गया। इसमें 71 बुखार के रागी मिले व 78 मरीजों की ब्लड स्लाईड ली गई। 2263 पानी की टंकियों को चेक किया गया तथा 392 को उपचारित किया गया। इसी तरह 482 कूलर चैक किये गए। तथा 448 अन्य जल स्त्रोतों को चेक कर 100 को उपचारित किया गया। 70 मकानों के 157 कमरों में पायरेथ्रम का स्प्रे  किया गया। 154 पानी भरे स्थानों में लार्वा रोधी एमएलओ व 170 स्थानों पर टेमीफोस की दवा डाली गई। इसी तरह स्वाइन फ्लू स्क्रीनिंग के लिए 4246 घरों की विजिट की गई जिसमें 845 रोगी खांसी, जुखाम के मिले जिन्हे स्वाइन फ्लू से बचाव-उपचार व सावधारियों के बारें में बताया गया साथ ही पम्फलेट वितरित किये गए।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.